Connect with us

उत्तराखण्ड

यूसीसी प्रावधानों के विरुद्ध पहाड़ी आर्मी के हस्ताक्षर अभियान में जुड़ रहे है सैकड़ों लोग,

हल्द्वानी आज मुखानी चौराहा हल्द्वानी में यूसीसी(लिव इन रिलेशन – सहवास) एवं बाहरी लोगों को एक वर्ष के प्रवास के बाद स्थाई निवास प्रमाण देने वाले काले कानून(उत्तराखंड समान नागरिक संहिता 2025) के विरोध में, नैनीताल जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में तीसरे दिन जन जागरण व हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें महिलाओं, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर 500 से अधिक लोगों ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए। संगठन कोषाध्यक्ष भगवंत सिंह राणा ने कहा कि लिव-इन-रिलेशन को कानूनी मान्यता देकर सरकार हमारे परिवारों को तोड़ने एवं अपमानित करने वाला यह काला कानून हमारे सनातन धर्म की धज्जियां उड़ा रहा है।
हल्द्वानी नगर युवा अध्यक्ष विनोद नेगी ने बाहरी लोगों को मात्र एक वर्ष में स्थाई निवास प्रमाण पत्र बांटती उत्तराखंड सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि हम पहाड़ी हिंदुओं के नौकरी, भूमि, संसाधन आदि अधिकारों को छीनने का विरोध करते हैं।
संगठन सदस्य सतीष फुलारा ने कहा कि यह कैसा कानून है जो लोकसभा राज्यसभा से लागू नहीं हुआ? यह कानून उत्तराखंड को लैबोरेटरी माऊस के रूप में एक्सपेरिमेंट का उदाहरण है जो हमारे लोगों पर प्रयोग किया जा रहा है। भरत परिहार ने कहा यह पहाड़ी संस्कृति अस्मिता को छिन्न-भिन्न करने वाला कानून है धामी सरकार को इसे वापस लेना होगा नहीं तो सरकार को पछतावा होगा चुनाव में।

हल्द्वानी नगर अध्यक्ष भुवन पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान का कल चौथा दिन होगा और कल 3 बजे से पनचक्की चौराहा दमुआढूंगा चौराहे से अभियान चलेगा क्योंकि समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है युवा बुजुर्ग महिलाएं भविष्य को लेकर बड़ी चिंता व्यक्त रहे हैं।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page