उत्तराखण्ड
एन जी टी के आदेशों का किस तरह से पालन किया जा रहा है राजधानी देहरादून घंटा घर के पास कूड़ा उठाने की बजाए उसको वही जला दिया,
-कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,,
देहरादून. इक तरफ राज्य सरकार सिटी को स्मार्ट सिटी बना कर सवारने में लगी है, तो दूसरी तरफ जिम्मेदार आपनी चिर निंद्रा में सो रहें है, रोक के बावजूद भी लगातार कुड़े को सुबह जलाया जा रहा है, जिससे ना केवल वायु मण्डल प्रभावित होता है, अपितु इस धुएँ से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रति कूल प्रभाव पड़ता है ये बात चखुवाला स्थित कार्यलय में बैठक में राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि ये तस्वीरें देहरादून के दिल घंटा घर व पल्टन बाजार कि है, अन्य जगह का अंदाजा आप स्वेयम लगा सकते है कि किस प्रकार ना केवल वायु मण्डल को दूषित किया जा रहा है, अपितु ये जहरीला धुए से आम जन मानस का स्वस्थ प्रभावित हो रहा है, आखिर रोक के बावजूद ऐसे कैसे हो रहा है, आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे क्या इक दिन पर्यवारण दिवस मना देने से हम आपनी जिम्मेदारी निभा देंगे तत्काल इसका सज्ञान लें कर ऐसा करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए इस अवसर पर वेद गुप्ता राष्ट्रीय माह मंत्री ने कहाँ ये हम सब कि समाजिक जिम्मेदारी है कि आस परोस में कोहि भी कुड़ा जलाता है तो उसका विरोध कर उसे मना करना चाहिए इस अवसर पर राकेश भट्ट, राकेश शर्मा, हेमंत शर्मा, दारा सिंह, राजकुमार, बिजेंद्र सेमवाल, कैलाश सेमवाल, दीपक गुसांईं, शिवम् भट्ट, अमित वर्मा, एडवोकेट मनीष, कृष्ण गोपाल रुहेला, शिवम भट्ट, पारस थपलियाल आदि मौजूद थे