उत्तराखण्ड
धूमधाम से मनाया श्री लदुरिया आश्रम में होलो महोत्सव ,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी ,,,आज श्री लदुरिमा महाराज आश्रम स्थित राधा-कृष्ण मन्दिर में होलीत्सव का आयोजन किया गया । जगदीश जग्गी के म्युजिकल ग्रुप द्वारा होली एवं राधाकृष्ण के भजनों द्वारा समाँ बाँध दिया। आगन्तुक भक्तों को गुलाल का टीका लगा कर स्वागत किया । मन्दिर में फूलों व विद्युत झालरों से सुन्दर सज्जा की गई। राधा-कृष्ण के रूप में सजे स्वरूपों ने नृत्य के साथ होली खेली। फूलों की होली से वातावरण हर्ष और उमंग से भर गया ( आरती के पश्चात सभी को जलपान कराया गया । कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. एस-सी. अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, विन्य विरमानी, विपिन गुप्ता, राजीव अग्रवाल राधेश्याम संजय गुप्ता ‘टिल्ल’, भोलानाथ केसरवानी, नीरज प्रभात गर्ग, गिरीश के सरवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान जगजीत जग्गी ग्रुप ने सभी भक्तजनों को अपनी गायकी से नियाल कर दिया ,,आज बिरज में होली रे रसिया, होली रे रसिया, बरजोरी रे रसिया । • खेलो खेलो संग हमारे श्यामा, फूलों की होली। ③ होली खेल रहे बांके बिहारी, आज रंग बरस रहा आदि ।

