Connect with us

उत्तराखण्ड

हर्षोल्लास से मनाया पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने होली मिलन समारोह,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर परस्पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी इस दौरान वक्ताओं ने होली के पर्व को सामाजिक समरसता एवं सौहार्द का प्रतीक बताते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक शोषित एवं उपेक्षित व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही पत्रकारिता का लक्ष्य होना चाहिए वक्ताओं ने कहा कि यदि हम दायित्वशीलता , पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ पत्रकारिता के उच्च आदर्शो को अपनी कार्यशैली में आत्मसात करेंगे तभी हम सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन कर सकते हैं तथा न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिला सकते हैं इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी पूर्व अपर निदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग योगेश मिश्रा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जे सी पंत ने होली के पौराणिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसके वर्तमान स्वरूप पर भी चर्चा की पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने इस दौरान संगठन की मूल उद्देश्यों के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह में पर्वतीय पत्रकार महासंघ का अधिवेशन किया जाएगा उन्होंने आह्वान किया कि इसके लिए सभी लोगों को पूरी सक्रियता के साथ जुड़ना होगा इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला भुवन जोशी, संगठन के जिला अध्यक्ष अजय उप्रेती प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह स्वीटी, नगर अध्यक्ष आनंद बत्रा जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू नगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह मौर्य नवीन पंत ज्ञानेंद्र जोशी श्रीमती भावना पाठक पूर्णिमा पांडे एडवोकेट आकांक्षा , राजेश सरकार कैलाश सुयाल पवनीत सिंह बिंद्रा आदि मौजूद रहे

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page