उत्तराखण्ड
गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर महामहिम राज्यपाल ने टेका मत्था, की अरदास
देहरादून । श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा शहीदां सिंघा में मत्था टेककर देश व प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने आदर्शों के माध्यम से पूरे विश्व को प्रेम, समानता और सेवा का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें हर परिस्थिति में अडिग रहने, धर्म की रक्षा, राष्ट्र की सुरक्षा व मानवता के कल्याण के प्रति नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं। आइए! उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए सत्य, सेवा और साहस को अपने जीवन में बनाए रखने का संकल्प लें।