Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हिमालय दिवस का आयोजन, हिमालय क्षेत्र के संरक्षण पर विचार मंथन,

हल्द्वानी,,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी एवं देवभूमि विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में 9 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में हिमालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हिमालय क्षेत्र के संरक्षण एवं उससे जुड़े पर्यावरणीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. पी.डी. पंत, निदेशक अकादमिक ने किया, जबकि वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह (एरीज, नैनीताल) और डॉ. गौतम रावत (वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, देहरादून) ने हिमालय की पारिस्थितिकी को प्रभावित करने वाले भू-जलवायु संकट, ग्लेशियर पीछे हटना और विकास के नकारात्मक प्रभावों पर अपने व्याख्यान दिए।

कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने वर्चुअल माध्यम से हिमालय की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला तथा संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक छात्र-शिक्षकों ने ऑनलाइन भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. गिरिजा पांडे ने की, जिन्होंने हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए सख्त नियमों और सतत विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। सह-संयोजक प्रो. कमल देवलाल ने विश्वविद्यालय की भूमिका और उसके रिसर्च एवं जागरूकता प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।

इस आयोजन में हिमालय संरक्षण के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई, जिससे क्षेत्रीय एवं व्यापक स्तर पर हिमालय की सुरक्षा एवं संवर्धन को बढ़ावा दिया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page