उत्तराखण्ड
राजभवन में धूमधाम से मनाया गया हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
देहरादून,,,हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को ‘राज्य स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना के तहत राजभवन में हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर देहरादून स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली।
राज्यों के स्थापना दिवस के आयोजन से हमें विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसे प्रोत्साहित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस प्रकार के आयोजन राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सुदृढ़ करने में सहायक होते हैं तथा राज्यों के मध्य आपसी समन्वय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित करते हैं।
