Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने रखी कुमाऊँ क्षेत्र के मझौले समाचार पत्रों की आर्थिक समस्या, सूचना महानिदेशक ने दी राहत,

नैनीताल। पर्वतीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष सुरेश पाठक के नेतृत्व में आज महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से भेंट करने पहुंचा। मुलाकात का मुख्य उद्देश्य कुमाऊँ क्षेत्र के मझौले समाचार पत्रों की लगातार बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर विभाग का ध्यान आकर्षित करना था। महासंघ ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय समाचार पत्र विज्ञापन व संसाधनों के अभाव में गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं, जिससे न केवल पत्रकारों का भविष्य प्रभावित हो रहा है बल्कि क्षेत्र की स्थानीय खबरों के संकलन एवं प्रसारण पर भी असर पड़ रहा है।एक पृष्ठ का विज्ञापन जारी कर दी त्वरित राहतपत्रकार महासंघ की इस पहल पर संवेदनशीलता दिखाते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने तत्काल प्रभाव से एक पृष्ठ का विज्ञापन जारी किया। इस निर्णय को मझौले समाचार पत्रों के लिए तात्कालिक आर्थिक संबल के रूप में देखा जा रहा है। तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि सूचना विभाग का दायित्व है कि वह पत्रकारों को मजबूती प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकार लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हैं, ऐसे में विभाग भी उनका सहयोग करेगा।हर महीने होगा कुमाऊँ दौरे के दौरान संवादमहासंघ के साथ हुई इस मुलाकात के दौरान सूचना महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि वह हर महीने कुमाऊँ क्षेत्र के दौरे के दौरान पत्रकारों के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में पत्रकारों की समस्याएं और सुझाव सुने जाएंगे तथा उनकी चिंताओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।महासंघ ने जताया आभारमुलाकात के अंत में महासंघ के अध्यक्ष सुरेश पाठक ने सूचना महानिदेशक का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार और सूचना विभाग की यह पहल क्षेत्रीय समाचार पत्रों और पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी विभाग पत्रकारों के हित में ऐसे सकारात्मक निर्णय लेता रहेगा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अरूण कुमार मोगा प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page