उत्तराखण्ड
बुद्ध पार्क, नैनीताल में “पहाड़ी आर्मी” का धरना,
हल्द्वानी,,,योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड को 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे आक्रोशित लोगों ने आज बुद्ध पार्क में धरना दिया।
धरना पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में हुआ। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है और अपराधियों को बचा रही है।
जनसभा में एसएसपी नैनीताल को तुरंत बर्खास्त करने की मांग उठाई गई। फौजी भुवन पाण्डेय ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा और आगे आमरण अनशन व जेल भरो आंदोलन भी किए जाएंगे।
वक्ताओं का कहना था कि — जिले में “गुंडा राज” फैल चुका है पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल है। देवभूमि में महिलाएं व बच्चे भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं पंचायत चुनाव में हुई खुली गुंडागर्दी ने क्षेत्र की छवि को धूमिल किया
धरने में आरपी सिंह, हिमांशु शर्मा, राजेंद्र कांडपाल, दीपा पाण्डेय, प्रेमा मेर, कविता जीना सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।















