उत्तराखण्ड
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह को 22 मई से ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में किए जाने वाले प्रथम जत्थे की रवानगी हेतु आमंत्रित किया,,
देहरादून,, राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh से आज राजभवन में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को 22 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में किए जाने वाले प्रथम जत्थे की रवानगी हेतु आमंत्रित किया, जिससे हेमकुंड साहिब यात्रा-2025 का शुभारंभ होगा। 25 मई, 2025 को गुरुद्वारे के पवित्र कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों तथा यात्रा मार्गों में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। इस अवसर पर श्री बिंद्रा ने राज्यपाल से उत्तराखण्ड स्थित प्रमुख गुरुद्वारों पर आधारित कॉफी टेबल बुक, जिसका कार्य वर्तमान में गतिमान है, उसकी प्रगति के बारे में चर्चा की।
