उत्तराखण्ड
रात की भारी बारिश से कुसुमखेड़ा क्षेत्र की दुकानों में घुसा पानी
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा क्षेत्र हनुमान मंदिर के समीप एक नवनिर्माण पुलिया बनी जिसके कारण कल देर रात भारी बारिश होने के बाद उस पुलिया में कचरा फस गया जिससे पानी की निकासी बंद हो गई और पानी बाहर की ओर बहने लगा पानी का बहाव तेज होने से पानी एक कॉम्प्लेक्स में जा घुसा जिससे कॉम्प्लेक्स की दुकानों में पानी घुसने से नुकसान हुआ कॉम्प्लेक्स में एक बुटीक व दूसरी दुकान दीप टेलर नाम से थी दीप टेलर की दुकान में पूरी तरह से पानी घुस गया जब सुबह देखा तो उन्होंने पानी बाहर निकाला जिससे जमीन पर रखे तमाम समान पानी से भीग गया ,।जिसमें बुकरम, धागे की रील, प्रेस, व इन्वेटर सहित कई अन्य चीजे खराब हुई।।दुकान स्वामी का कहना था की पुलिया निर्माण से पहले आज तक कभी कॉम्प्लेक्स में पानी नहीं घुसा नई पुलिया निर्माण के कारण कॉम्प्लेक्स में पानी घुस गया जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ है मैने अभी सारा समान खरीदा था,जोकि रात में दुकान में पानी घुसने से खराब हो गया है,