उत्तराखण्ड
थाने में जन संवाद कर सुनीं फरियादें पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बने डॉ. मंजुनाथ टीसी, जनता–पुलिस के बीच की दूरियां हुईं कम,,,
नैनीताल एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने प्रकृति की गोद में बसे सुदूरवर्ती थाना बेतालघाट पहुंचकर स्थानीय जनता के साथ “जन संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने आमजन की समस्याएं नज़दीक से सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान की दिशा में ठोस पहल की।कुमाऊनी परंपरा के साथ स्वागत, क्षेत्र की सुंदरता की सराहनाकार्यक्रम की शुरुआत में प्रांतीय व्यापार मंडल बेतालघाट द्वारा कुमाऊनी रीति-रिवाज के अनुसार एसएसपी नैनीताल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एसएसपी ने बेतालघाट को प्रकृति का अनमोल तोहफा बताते हुए क्षेत्र की मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता की खुलकर सराहना की।बेझिझक रखीं फरियादें, एसएसपी ने गंभीरता से सुनीं शिकायतेंजन संवाद के दौरान एसएसपी नैनीताल ने आम नागरिकों से सीधे संवाद किया। उनके सरल स्वभाव और मित्रवत व्यवहार से उत्साहित फरियादियों ने बिना झिझक अपनी समस्याएं रखीं।
उम्मीदें लेकर पहुंचे लोगों की भीड़ के बीच डॉ. मंजुनाथ टीसी ने प्रत्येक शिकायतकर्ता की बात गंभीरता से सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने केवल शिकायतें सुनने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि कई मामलों में मौके पर ही निस्तारण की दिशा में कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।जन संवाद के दौरान प्रमुख निर्णय व निर्देशजुआ खेले जाने की शिकायत पर थाना बेतालघाट के थानाध्यक्ष को जुआ संचालकों के साथ-साथ संरक्षण देने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।क्षेत्र में पुलिस चौकी की आवश्यकता और पुलिस फोर्स बढ़ाने के सुझाव पर एसपी क्राइम, एसपी दूरसंचार व क्षेत्राधिकारी भवाली को क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। फिलहाल एरिया कवर के लिए देखरेख चौकी स्थापित करने और भविष्य में स्थायी चौकी खोलने का आश्वासन दिया गया।फायर स्टेशन न होने की समस्या पर एसएसपी ने थाने के पास उपलब्ध भूमि का चयन कर मिनी फायर स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।स्कूल समय में भारी वाहनों पर रोक, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा प्राथमिकतास्कूल के समय खनन से जुड़े डंपरों के संचालन और भारी वाहनों की आवाजाही से उत्पन्न खतरे को लेकर भी जन संवाद में शिकायतें सामने आईं। इस पर एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक और थाना प्रभारी को ट्रांसपोर्टरों के साथ गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए।निर्देशानुसार, स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों, विशेषकर डंपरों के प्रवेश पर स्कूल समय में रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।
इन समयावधियों में प्रतिबंध लागू रहेगा –प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तकसायं 03:00 बजे से 05:00 बजे तकनिर्देशों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वाहनों को सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। आमजन को भी जागरूक करते हुए कहा गया कि यदि कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता दिखाई दे तो उसकी फोटो लेकर पुलिस को भेजें, ऐसे वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।“सिर्फ आश्वासन नहीं, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण चाहिए” – एसएसपीजन संवाद के दौरान एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस अब केवल शिकायतें सुनने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का तत्परता से निवारण करना नैनीताल पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसएसपी की इस सक्रिय पहल ने यह साफ संदेश दिया कि नैनीताल पुलिस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और आमजन के बीच भरोसे की नींव को और मजबूत कर रही है।थाना निरीक्षण और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधानजन संवाद कार्यक्रम के बाद एसएसपी नैनीताल द्वारा थाना बेतालघाट का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय और भोजनालय का निरीक्षण कर पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत थाना कर्मियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।मंदिर दर्शन, बाजार भ्रमण और यातायात व्यवस्था की समीक्षाअपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी नैनीताल ने बेतालेश्वर मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद स्थानीय बाजार बेतालघाट का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का ज़मीनी स्तर पर जायजा लिया। भीड़भाड़ और सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा सके।‘लोकल फॉर वोकल’ का संदेश, स्थानीय उत्पादों की खरीदी से बढ़ाया हौसलाबाज़ार भ्रमण के दौरान एसएसपी नैनीताल बेतालघाट कस्बे की सुंदरता और स्थानीय उत्पादों की विविधता को देखकर अभिभूत नज़र आए।
उन्होंने ‘लोकल फॉर वोकल’ की भावना को चरितार्थ करते हुए जैविक और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल की। इस क्रम में उन्होंने स्थानीय काश्तकारों और किसानों से मडुवा, ऑर्गेनिक मसाले आदि स्थानीय उत्पाद क्रय कर उनका मनोबल बढ़ाया।जन संवाद में पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और व्यापारी रहे मौजूदजन संवाद कार्यक्रम के दौरान एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल, निरीक्षक एलआइयू ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरकेश सिंह, थानाध्यक्ष बेतालघाट विजय नेगी, वाचक देवेंद्र सिंह राजपूत, स्टेनो साधना, पीआरओ हेमा ऐठानी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।स्थानीय स्तर पर प्रांतीय व्यापार मंडल एवं विभिन्न सामाजिक–राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से –
प्रताप बोरा (मंडल अध्यक्ष, भाजपा बेतालघाट),
अतुल भंडारी (प्रांतीय खंड व्यापार मंडल अध्यक्ष),
श्रीमती तारा भंडारी (देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष),
श्रीमती चंपा जलाल, श्रीमती चित्रा गैड़ा, श्रीमती ललिता जोशी, श्रीमती गीता बोरा,
श्रीमती धर्मा देवी (ग्राम प्रधान), श्रीमती आशा आर्या (ग्राम प्रधान),
श्रीमती सुशीला बधानी, श्रीमती मीना आर्या,
आनंद सिंह रावत, कीर्ति वल्लभ भंडारी,
रंजीत भंडारी, गोपाल बोहरा, दीवान तड़ियाल,
महेंद्र सिंह गैड़ा, राजेंद्र गैड़ा, अखिलेश कुमार,
श्रीमती मीनाक्षी आर्य (ग्राम प्रधान), गणेश आर्य (ग्राम प्रधान),
श्री कैलाश पंत, दिलीप सिंह नेगी, दीपू पडियार,
तथा श्रीमती नीमा बोहरा आदि शामिल रहे।अंत में उपस्थित जनसमूह ने एसएसपी नैनीताल की पहल की सराहना करते हुए जन–पुलिस संवाद को भरोसे और सहयोग की नई शुरुआत बताया।
























