Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के तहत राजभवन में वृहद स्वास्थ्य शिविर, 267 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण,

देहरादून, 01 अक्टूबर।
राजभवन परिसर में बुधवार को ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 267 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।स्वास्थ्य शिविर में हृदय, नेत्र, ईएनटी, मानसिक रोग, त्वचा, प्रसूति एवं स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक आदि विभागों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। शिविर में ईसीजी, एक्स-रे सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान भी किया, जिससे सामाजिक जागरूकता को बल मिला।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि.) ने स्वयं शिविर स्थल का अवलोकन कर चिकित्सकों से व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए उनके अनुभव साझा किए। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह माताओं, बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहकर अक्सर अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देती हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन परिवार का उत्तम स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन, चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह समेत अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस शिविर को सफल बनाने वाले समर्पित चिकित्सकों एवं चिकित्सा दल का आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page