Connect with us

उत्तराखण्ड

जनपद के प्रत्येक ब्लाक पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे

आज नैनीताल में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जनपद नैनीताल की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता पर नैनीताल क्लब , नैनीताल पर किया गया जिसमे प्रतिरक्षण , अंधता, लेप्रोशी, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, आर0सी0एच0 /एम0आई0एस0पोर्टल, टी0बी0, मलेरिया, आर0बी0एस0के0/आर0के0एस0के0 की समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे, मेले मैं आये सभी लोगो की शुगर जांच, ब्लेड प्रेशर जांच होगी, कॉउंसलिंग, परिवार कल्याण समाग्री का वितरण, स्वास्थ्य शिक्षा , के साथ साथ अन्य विभागों द्वारा भी मेले पर अपने स्टाल लगा कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ।
18 अप्रैल को हलद्वनी ब्लाक के लालकुआ, 19 अप्रैल को भीमताल मैं रामलीला ग्राउंड, 19 अप्रैल को रामनगर मैं phc पिरूमदारा, 21 अप्रैल को ओखलकांडा के ब्लाक कैम्प पर, 22 अप्रैल को धारी के जनमिलन केन्द्र धारी, 22 अप्रैल को रामगढ़ मैं ब्लाक आफिस तल्ला रामगढ़, 22 अप्रैल को कोटाबाग के chc पर आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य मेले को सफल आयोजन के लिये सभी ब्लाक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिये गये की अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य मेले का फायदा हो इसके लिये समय पर व्यापक प्रचार कराये आशाओं के माध्यम से घर घर तक मेले के सम्बंध मैं जानकारी उपलब्ध कराये व मेले के आयोजन हेतु सभी तैयारी समय पर पूर्ण कर ले ।

बैठक पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ तरुण कुमार टम्टा,डॉ जगदीश जोशी, डॉ रस्मी पंत, डॉ अनुपमा ह्यांकी, डॉ उषा जंगपांगी, डॉ राजेश ,डॉ अनुराधा ह्यांकी, डॉ नवीन तिवारी, व समस्त ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति से मदन महेरा, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, सरयू नंदन जोशी, हेम जलाल, बसंत गोस्वामी, दीपक कांडपाल, नंदन कांडपाल , सपना जोशी , आर0के0 रस्तोगी उपस्थित रहे । जिला स्वास्थ्य सीमित के सभी सदस्य उपिस्थत थे


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page