Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य विभाग ने दो डेंटल क्लिनिक को धमाया नोटिस ,,

पवनीत सिंह बिंद्रा ,

नैनीताल ,,हल्द्वानी ,, डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जनपद मै विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत हलद्वनी, नैनीताल मैं विभिन्न क्लीनिक का अचौक निरीक्षण किया गया हलद्वनी मैं 2 डेंटल क्लिनिक सिटी डेंटल क्लिनिक, सूर्या डेंटल क्लिनिक के उचित प्रपत्र पूर्ण नही पाय जाने पर उनको नोटिस जारी किया गया सिटी डेंटल क्लिनिक से दवा के सेंपल भी टीम द्वारा लिये गये तथा टीम द्वारा यह भी निर्देश दिये गये की सिटी डेंटल क्लीनक को आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ण जांच होने तक क्लीनिक को बंद रखा जाएगा। हलद्वनी टीम पर डॉ रजत भट्ट अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राहुल लसपाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , मीनाक्षी बिष्ट वरिष्ठ औषधि निरीक्षक , आयुर्वेदिक विभाग से डॉ एम0एस0 गुंज्याल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी , डॉ योगेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण क्या गया, नैनीताल मैं डॉ गणेश धर्मशतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व पर अचौक निरीक्षण किया गया जिसमे ओम फिजयोथेरपी , हिमानी आयुर्वेदिक क्लीनक, आशा डेंटल क्लिनिक, इंद्रा फार्मेसी तल्लीताल का निरीक्षण किया गया जिनमे उचित प्रपत्र मौके से नही मिलने पर नोटिस जारी किया गया ।

मुख़्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत क्लीनको पर लगतार टीम द्वारा अचौक निरीक्षण की कार्यवाही आगामी 10 दिन तक लगातार की जाएगी।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page