Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वास्थ विभाग ने किया हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों का किया निरीक्षण,,

हल्द्वानी ,,डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जनपद के हॉस्पिटल एव क्लीनिको पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निरीक्षण टीम द्वारा विवेकानंद हॉस्पिटल , रेडियंट हॉस्पिटल एवं नीलकंठ हॉस्पिटल पर औचक निरीक्षण किया गया जिसमे नीलकंठ हॉस्पिटल एव रेडियंट हॉस्पिटल मे समस्त अभिलेख पूर्ण पाये गये । विवेकानंद हॉस्पिटल मैं एक केंटीन बिना मानकों एवं बिना किसी प्रपत्र के संचालित की जा रही थी जिसको तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिये गये । वरिष्ठ ओषधि निरिक्षक द्वारा उक्त सभी अस्पतालों जहां 24 घन्टे फार्मेसी संचालित की जा रही है उन पर अतरिक्त फार्मासिस्ट तैनाती के निर्देश दिये। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक द्वारा ब्रजवासी फार्मा, न्यू लाइफ मेडिकोज प्रतिष्ठनो मे पायी गई अनिमिताओ के फलस्वरूप उनके लाईसेंस निलंबन करने की संस्तुति करते हुवे इनको बंद करने की कार्यवाही की गई। राठौर मेडिकल स्टोर, रावत मेडिकल स्टोर को दवाओं की उचित भण्डारण की व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशत किया गया तथा मौके पर इन प्रतिष्ठनो से एंटीबायोटिक व माउथ गार्गल श्रेणी के 3 औषधि नमूने भी लिये गए। निरीक्षण दल पर डॉ रजत भट्ट अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राहुल लसपाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , मीनाक्षी बिष्ट वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्ट , नीरज कुमार वरिष्ठ ओषधि निरिक्षक उधमसिंह नगर, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ योगेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण क्या गया,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page