Uncategorized
स्वास्थ विभाग द्वारा ॐ कार क्लिनिक, पंत डेंटल क्लिनिक, मुना लाल बहेड़ी वाले लालकुआं के पास क्लीनिक का काटा 50 ,50,हजार का चालान,
हल्द्वानी स्वास्थ विभाग के डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जनपद के हॉस्पिटल एव क्लीनिको पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निरीक्षण टीम द्वारा ॐ कार क्लिनिक , पंत डेंटल क्लिनिक, मुना लाल बहेरी वाले,आरोग्य लेब, डॉ राजा राम फिजयोथेपिस्ट सेंटर, लालकुआं,,, डॉ चंद्रा क्लीनिक हल्दूचोड़ का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे ॐ कार क्लिनिक, पंत डेंटल क्लिनिक, मुना लाल बहेड़ी वाले लालकुआं ,के पास क्लीनिक से सम्बंधित दस्तावेज मौके पर नही दिखाये जाने पर 50-50 हजार का चालान काटा गया व क्लिनिक को मौके पर बन्द किया गया , डॉ चन्द्रा क्लिनिक हल्दूचोड़ का 10 हजार रुपये का चालान काटा गया सभी क्लीनको को 3 दिवस का समय दिया गया पूर्ण प्रपत्र कार्यालय मुख़्य चिकित्सा अधिकारी पर लेकर प्रस्तुत हो , डॉ राजा राम फिजयोथेरिपिस्ट व आरोग्य लैब लालकुँवा को चेतावनी दी गई कि क्लीनिक पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखे । निरीक्षण दल पर डॉ चन्द्रा पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ लव पांडे चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक विभाग से डॉ योगेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण क्या गया,

