उत्तराखण्ड
धारा चूला ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर: 138 ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,
पिथौरागढ़, । धारचूला ब्लॉक के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र ग्रामसभा मेतली के दयोलेख और भरपत्ता तोक में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव के निर्देशन में आयोजित हुआ, जहां जाराजिबली तक गाड़ी से पहुंचने के बाद लगभग 4 घंटे की पैदल यात्रा करनी पड़ी।
इस शिविर में कुल 138 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। मुख्य रूप से सर्दी-जुकाम, बुखार, बदन दर्द एवं पेट दर्द से पीड़ित रोगी पाए गए। ग्रामीणों को जंगली मशरूम और फल-सब्जियों के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरूक किया गया तथा पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गई।
यह शिविर चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेम और फार्मेसी अधिकारी जितेन्द्र धर्मशक्तु के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें आशा कार्यकर्त्री हंसा देवी, आशा निर्मला धामी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह ने विशेष योगदान दिया।
यह प्रयास स्वास्थ्य सुविधाओं को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।















