उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य शिविर राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में 81 लोगों ने किया रक्तदान, बेतालघाट सीएचसी में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण,
हल्द्वानी, 20 सितंबर। प्रदेशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार, स्वास्थ्य पखवाड़ा के तहत शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की गईं।डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक व महाराजा अग्रसेन युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट जी.एस. चौहान एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सलोनी उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं और समिति के कार्यकर्ताओं की सराहना की। राजा अग्रसेन युवा समिति के अध्यक्ष विपुल अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 96 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 81 ने रक्तदान किया।इधर, अभियान के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। शिविर का नेतृत्व जनरल मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि सिंह ने किया। इस दौरान चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राशि गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अरीवा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमारगुरु, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चयनिका मेहता तथा ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वैभवी ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया।शिविर में पहुंचे मरीजों को मेडिकल कॉलेज की ओर से नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
















