उत्तराखण्ड
शहीद ए आजम शहीद भगत सिंह की जयंती में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संकल्प को पूरा कर विकसित भारत के प्रण को और मजबूत किया जायेगा -हरीश नारंग,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. आज चखुवाला के श्री राम मंदिर में उत्तराखंड पंजाबी माह सभा , राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत, राष्ट्र वादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा, एवं सिख मोर्चा द्वारा आज शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गईं वहीँ कार्यक्रम में उत्तराखंड पंजाबी माह सभा के प्रदेश माह मंत्री हरीश नारंग ने कहाँ की शहीद ए आजम भगत सिंह के संकल्प को पूरा कर विकसित भारत के आधार को मजबूत करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होंगी उनके जीवन के हर अध्याय से हमे हमेशा प्रेणा मिलती है आज विधाम्भना है की हम आज बच्चों को प्रेक इतिहास से दूर कर रहें है जो उचित नहीं है उन्हें समाजिक व राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ना हमारी महत्व पूर्ण जिम्मेदारी है वहीँ राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ की शहीद ऐ आजम सरदार भगत सिंह के आदर्शो व संकल्प को पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी व जवाबदेही है, और राष्ट्र को विकसित भारत के मजबूत संकल्प को पूर्ण करना शहीद ऐ आजम को हमारी सच्ची श्रदांजलि होंगी आज भी शहीद ऐ आजम भगत सिंह के जीवन से अनेकों युवक प्रेणा लें कर उन्हें आपना आदर्श मानते है वहीँ राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ कि शहीद ऐ आजम भगत सिंह ने सदैव दबे कुचले लोगों को उनके अधिकारों व उन्हें उनकी आजादी के लिये जागरूक कर संघर्षो के लिये प्रेरित किया वहीँ सदैव शहीद ऐ आजम भगत सिंह ने बिना भेदभाव के सबको आपने साथ जोड़े रखा वहीँ इस अवसर पर राकेश शर्मा, राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, राज कुमार, कृष्ण गोपाल रुहेला, अमित वर्मा, एडवोकेट मनीष, हेमंत शर्मा धारा सिंह, दीपक गुसांईं, रवि शर्मा, अरुण शा ह, शिवम् पंडित, राजेश नाथ, हरभजन सिंह रेयात, मनप्रीत सिंह, गुरदीप कौर, कुलबीर कौर चन्नी, मनोहर सिंह, सुरेंद्र सिंह सूदन आदि मौजूद थे