Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हल्द्वानी में जनपद स्तरीय चयन कमेटी द्वारा हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुस्कारों का चयन किया गया

हल्द्वानी,मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय की
अध्यक्षता में गुरुवार को कॉपरेटिव सभागार हल्द्वानी में जनपद स्तरीय चयन कमेटी द्वारा हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुस्कारों का चयन किया गया। जिसमें हस्तशिल्प क्षेत्र में किरण पंचपाल मधुवन इनक्लेव कुसुमखेड़ा हल्द्वानी उत्पाद ऐपण प्रथम, प्रियंका जोशी, त्रिलोक नगर हल्द्वानी उत्पाद गोबर व मिट्टी से निमित घर द्वितीय लघु स्तरीय, केएनसार्थक इण्टरप्राइजेज सदभावना कलोनी लालडांठ हल्द्वानी उत्पाद जूठ का सामान प्रथम और क्वालिटी प्रिटिंग क्वालिटी कालोनी हल्दूचौड़ उत्पाद प्रिंटिंग द्वितीय रही। बता दें कि प्रथम पुस्कार रु 6000 एवं द्वितीय पुस्कार रु 4000 एवं प्रमाण पत्र दिये जाने का प्रावधान है। इस दौरान चयन कमेटी में हिमालय चेम्बर ओफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीस के सचिव आर सी बिन्जौला, मलय त्रिपाठी, पल्लवी गुप्ता महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी आदि मौजूद रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page