उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर बना टैक्स चोरी का अड्डा, गुटका माफिया और अफसरों की मिलीभगत से सरकार को करोड़ों का चूना,
हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर अब कारोबार का केंद्र नहीं, बल्कि टैक्स चोरी का कुख्यात अड्डा बन गया है। यहां गुटका और तंबाकू कारोबारी गोदामों में करोड़ों का माल खपाकर रोजाना सरकार के राजस्व पर डाका डाल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सबकुछ राज्य कर विभाग और मोबाइल टीम की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा है।
सूत्रों का दावा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में आठ से दस बड़े कारोबारी खुलेआम टैक्स चोरी कर रहे हैं। गुटका कारोबार में मोटे मुनाफे के चलते यह खेल और भी तेजी से फैल रहा है। कारोबारी विभागीय मिलीभगत से चोरी का माल बेधड़क शहर के अलग-अलग ठिकानों तक पहुंचा देते हैं।
जिला प्रशासन की अनदेखी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत ने इस अवैध धंधे को पनाह दे रखी है। नतीजतन प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व की चपत लग रही है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन और विभागीय अधिकारी इस गोरखधंधे से वाकई अनजान हैं, या फिर मोटे लाभ के आगे आंख मूंदे बैठे हैं?
















