उत्तराखण्ड
हल्द्वानी परिवहन विभाग की कालाढूंगी में सख्त कार्रवाई,,
हल्द्वानी परिवहन विभाग प्रवर्तन टीम ने आज कालाढूंगी कार्बेट रिजर्व गेट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कॉर्बेट पार्क में बिना परमिट के जिप्सी का संचालन पाया गया, जिसका एआरटीओ जितेंद्र सिंगवान ने चालान किया। जिप्सी मामला न्यायालय में विचाराधीन,,
चेकिंग की जानकारी मिलते ही ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह जंतवाल मौके पर पहुंचे और विभाग को बताया कि जिप्सी प्रकरण पिछले एक साल से माननीय न्यायालय में लंबित है। एक वर्ष से परमिट प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं।
विभाग ने इस संबंध में कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट की।वन विकास निगम में ट्रैक्टर चालानएआरटीओ जितेंद्र सिंगवान ने वन विकास निगम परिसर में औचक निरीक्षण किया। वहां एग्रीकल्चर पास ट्रैक्टर को संशोधित कर व्यापारिक कार्य में उपयोग करते पाया गया, जबकि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इस उल्लंघन पर ₹23,500 का चालान जारी किया गया। इस दौरान 23, चालान किए गए एवं एक वाहन को सीज किया गया
वाहन सत्यापन का सुझाव एआरटीओ ने निर्देश दिया कि गौला क्षेत्र की तरह वन विकास निगम को अपने कैंपस के वाहनों का सत्यापन परिवहन विभाग से कराना चाहिए। अभियान में सहायक परिवहन उपनिरीक्षक अनिल कार्की, परिवहन आरक्षी गौरव कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।












