उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया फॉरेस्ट मीट में चमक बिखेरी,,
देहरादून, 17 नवंबर (संवाददाता)
देहरादून के महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजित 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन रविवार की संध्या राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल तथा कैंट विधायक सविता कपूर विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ गत 12 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया था।देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थानों की 42 टीमों के लगभग 3450 खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अधिकारियों ने इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रमुख वन सचिव ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण बताया।जनपद नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। हल्द्वानी की राजि अधिकारी, ललितमोहन जोशी व ज्योति जोशी की जोड़ी ने मिश्रित युगल टेनिस के फाइनल में कर्नाटक को 6-3, 6-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हल्द्वानी के ही देवेन्द्र सिंह बिष्ट व रामनगर के मोहित सिंह राठौर ने वेटरन्स मेंस डबल्स में कांस्य पदक प्राप्त किया।इसके अलावा हल्द्वानी के ललितमोहन जोशी व देहरादून के कपिल लाल (पीसीसीएफ) की जोड़ी ने सीनियर वेटरन्स मेंस डबल्स में रजत पदक जीता, जबकि ललितमोहन जोशी को सीनियर वेटरन्स सिंगल्स वर्ग में उपविजेता बनने पर रजत पदक से सम्मानित किया गया।हल्द्वानी की ही ज्योति जोशी इस बार की प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित की गईं, जिससे जनपद का गौरव और बढ़ गया। मेजबान उत्तराखंड ने कुल 67 पदक जीतकर समग्र तालिका में छठा स्थान प्राप्त किया।जिला टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल के पदाधिकारियों ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए इस सफल आयोजन के लिए आयोजक विशेष बधाई के पात्र हैं।














