Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उठाये राज्य की बीजेपी सरकार पर सवाल।

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रुड़की में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के कृत्य पर कहा कि जिस प्रकार हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र से 2 बच्चियों के लापता होने पर भाजपा के लोगो ने धरना प्रदर्शन किया उसी प्रकार इस मामले में भी उन्हें प्रदर्शन करना चाहिए परंतु वे शांत बैठे हैं क्योंकी दुष्कर्म करने वाला उनकी पार्टी का ही एक कार्यकर्ता है। इससे भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा साफ़ दिखता है की भाजपा का काम केवल धार्मिक उन्मात फैलाने हैं। विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के ऊपर कई सारे आरोप लगाए है। पर्यटन सीजन के दौरान यात्रियों को काफी जाम का सामना करना पड़ा। जिसका असर नैनीताल, भीमताल, भवाली समेत उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी झेलना पड़ा, लेकिन प्रशासन के पास जाम से निजाद दिलाने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है। गर्मी में लगातार बिजली कटौती हुई, जिससे पेयजल की समस्या भी हुई, लेकिन कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाएं। आने वाला सीजन मानसून का है। जिसमें रकसिया नाले के शुरुआती हेड में कोई भी काम नहीं किया गया है। सिर्फ कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में रकसिया नाले के आउट फाल को बनाया जा रहा है, पूरी तरह से पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। क्योंकि कालाढूंगी में भाजपा के विधायक है और हल्द्वानी में कांग्रेस का विधायक है। जिसके चलते यहां काम नहीं हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनके 10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी की प्रस्ताव थे, इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा उत्तराखंड में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव जीतेगी और कांग्रेस के 20 विधायक सदन में पुरजोर तरीके से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। इसके साथ साथ पेपर लीक मामले में भी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा होनहार बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इनको बच्चो के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ साथ विधायक सुमित हृदयेश व समस्त कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर मिष्ठान वितरण कर कहा कि अब राहुल गांधी युवाओं के रोजगार का मुद्दा हो, संविधान की बात हो, महंगाई की बात हो या फिर भ्रष्टाचार की बात हो। सारी बातों को सदन में पुर जोरदार तरीके से उठाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page