Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम की पेट रजिस्ट्रेशन स्कीम में उमड़ी भारी भीड़

हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम द्वारा चलाई जा रही पालतू कुत्तों की रजिस्ट्रेशन स्कीम को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। मात्र दस दिनों के भीतर ही 220 से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अब तक नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल 646 पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

नगर निगम ने सूचित किया है कि यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम ने यह रजिस्ट्रेशन सभी पालतू कुत्तों के लिए अनिवार्य कर दिया है।

रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। निगम द्वारा कहा गया है कि इस तारीख के बाद जो भी व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा, उसे ₹2000 का भारी जुर्माना देना होगा।

नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे समय रहते www.haldwaninagarnigam.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अनावश्यक जुर्माने से बचें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page