उत्तराखण्ड
हलद्वानी गुरुद्वारा सिंघ सभा द्वारा बाबा तरसेम सिंह की हत्या को लेकर शोक व्यक्त किया गया,,,
हलद्वानी आज गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा मे एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आज नानकमत्ता साहिब में कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंघ की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की गई जिसकी हलद्वानी की सिख संगत द्वारा घोर निंदा की आज जो संत समाज को भी नही बक्शा गया जो कभी भी ऐसा नही होना चाहिये था।ये पूरे सिख धर्म के लिए बहुत बड़ी हानि हुई हैं जिसकी घोर निदा की गई एवम इस कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए,, इसकी भरपाई कभी भी पूरी नही की जा सकती है बाबा तरसेम सिंह हर किसी को महत्व देते थे चाहिए वो किसी भी धर्म का क्यों न हो उन्होने कार सेवा के रुप में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई आज संत समाज की बहुत बड़ी क्षति हुई है। ऐसे संत समाज को मिलना भी मुश्किल है इस आज हलद्वानी गुरूद्वारा सिंघ सभा के मुख्य सेवादार स.रंजीत सिंघ, के इस घटना की घोर निदा की है इस शोक सभा में जगजीत सिंघ,नरेंद्रजीत सिंघ (रोडू),जगमीत सिंघ मीती, तजिंदर सिंघ, ,प्रधान गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा हरजीत सिंह सच्चर रविंदरपाल सिंघ,बलविंदर सिंघ,अमनपल सिंघ गुरमीत सिंह भाजपा नेता जसपाल सिंह कोहली , गुरचरण सिंह प्रिंस परमिंदर सिंह प्रिंस हलद्वानी सिख कमेटी के सदस्य द्वारा इस पर शोक व्यक्त किया है,,