Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़-मुनस्यारी हेली सेवाओं का शुभारंभमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उड़ान योजना के तहत शुरू की नई हेली सेवाएं,

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1 अक्टूबर 2025 को क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान योजना) के अंतर्गत हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी और पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ हेली सेवाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। नई हवाई सेवाओं के प्रारंभ से राज्य के दूरस्थ इलाकों में आम नागरिकों का आवागमन सुगम हो जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा और मुनस्यारी जैसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर अब हेली सेवा से और अधिक आकर्षक बनेंगे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा का सफर अब 3-4 घंटे की सड़क यात्रा से घटकर मात्र 20 मिनट का होगा, जबकि पिथौरागढ़ से मुनस्यारी की यात्रा 5-6 घंटे से घटकर 15 मिनट की होगी।यह हेली सेवाएं सप्ताह में 7 दिन, दिन में दो बार संचालित होंगी। टाइमिंग इस प्रकार है:पिथौरागढ़ से मुनस्यारी: सुबह 10:30 बजे व दोपहर 1:50 बजेमुनस्यारी से पिथौरागढ़: सुबह 10:50 बजे व दोपहर 2:10 बजेहल्द्वानी से अल्मोड़ा: सुबह 11:50 बजे व दोपहर 3:10 बजेअल्मोड़ा से हल्द्वानी: दोपहर 12:50 बजे व शाम 4:10 बजेप्रति यात्री किराया ₹2500 निर्धारित है, जिसे यात्री ऑनलाइन https://airheritage.in/ से बुक कर सकते हैं।मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्य के कई प्रमुख क्षेत्रों को हेली सेवाओं से जोड़ा जा चुका है, और भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा। साथ ही, जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं के लिए विकसित करने की भी योजना है, जिससे उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाया जा सके।इस अवसर पर देहरादून से सचिव यूकैडा सचिन कुर्वे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकैडा आशीष चौहान, कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।यह समाचार पत्र शैली में तैयार विस्तृत रिपोर्ट है जो हेली सेवाओं के शुभारंभ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां संक्षेप में प्रस्तुत करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page