Connect with us

उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाया गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व,

पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से आज गुरु गोविंद सिंह महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर रामलीला मैदान स्थित गुरुद्वारा से नैनीताल रोड होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो तिकोनिया वर्कशॉप लाइन रेलवे बाजार होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची। यात्रा के चलते नगर का माहौल जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के उद्घोष से माहौल धार्मिक बना रहा। यात्रा का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान आकर्षक झांकियां निकाली गई और अनेक करतब भी दिखाये गये।
झांकियों में पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। जो आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान गुरुतेग बहादुर व खालसा के स्कूली बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी निभायी। रामलीला मैदान से सर्वप्रथम अरदास कर पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन आरम्भ किया गया जो रामलीला मैदान से मेन रोड तिकोनिया चौराहे से ही छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति से पर्यावरण की झाकी एवं पर्वतीय ड्रेस के साथ अपनी उपस्तिथि दर्ज की। जिसमें जो बोले सो निहाल के उद्घोष से गूंज रहा था। मार्शल आर्ट गतका एसोसिएशन द्वारा भी अपनी मार्शल आर्ट से लोगों का मन मोह लिया।
इस दौरान झाकियों की एक अलग ही पहचान देखने को मिली। पुरुषों एवं स्त्री सत्संग द्वारा भी कीर्तन गायन करते हुए वाहे वाहे गुरु गोविंद सिंह जी अप्पे गुरु चेला के शब्द गायन किए गए। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन का विशेष सहयोग रहा है । इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह चड्ढा, परमजीत सिंह कोहली, गगनदीप सिंह कोहली, बलबीर सिंह, जसपाल सिंह कोहली, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, कंवलजीत सिंह, सुखबीर सिंह आदि संगत इस नगर कीर्तन में शामिल रहे। इस दौरान वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सभी प्रदेश वासियों को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर लख लख बधाई दी। इस नगर कीर्तन से आम जनमानस की फ़जियत बनी रही है जिसमें इस नगर कीर्तन से लोग घंटों जाम में फंसे रहे थे हर गली मोहल्ले में जाम ही जाम दिखाई दिया, कुल मिलकर विगत गत की भांति इस वर्ष अव्यवस्थित स्थिति देखने को मिली अनुशासनहीनता के साथ कई धड़ों में लोगों की टोलिया दिखाई दे रही थी,जिस तरह से पूर्व में बड़े बुर्जगो के नेतृत्व में शोभा यात्रा की अगुवाई की जाती थी लेकिन इस बार देखने को नहीं मिला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page