Uncategorized
महामहिम राज्यपाल (से नि) गुरमीत सिंह ने उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का भ्रमण कर अधिकारियों से मानसून के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
पवनीत सिंह बिंद्रा
देहरादून,,,उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का भ्रमण कर अधिकारियों से मानसून के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों तथा आपदा के समय response time में हो रहे सुधार हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की कार्यशैली अत्यंत सराहनीय है।
आपदा प्रबंधन में तीन मुख्य पहलुओं, डेटा आधारित निर्णय प्रणाली, विभागों के बीच समन्वय और सामुदायिक सहभागिता को केंद्र में रखकर कार्य करने और आपदा प्रबंधन तैयारियों को केवल तात्कालिक आवश्यकता तक सीमित न रखते हुए इसे दीर्घकालिक रणनीति के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

