उत्तराखण्ड
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर हल्द्वानी में गुरमत समागम 25 नवम्बर को,
हल्द्वानी, 21 नवम्बर।श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा, ठंडी सड़क, भोटिया पड़ाव हल्द्वानी में एक भव्य गुरमत समागम का आयोजन 25 नवम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र की संगत से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को नमन करने और उनके उपदेशों को आत्मसात करने का आग्रह किया गया है।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत 22 और 23 नवम्बर को प्रातः काल प्रभात फेरियों से की जाएगी। 23 नवम्बर की सुबह 8 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब जी का आरंभ किया जाएगा, जिसका समापन 25 नवम्बर को होगा।मुख्य गुरमत समागम 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें ज्ञानी संतों द्वारा कीर्तन, कथा विचार और शब्द गायन होगा। समागम के उपरांत गुरुद्वारा परिसर में विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा।शाम को 7 बजे से 10 बजे तक विशेष दीवान सजाए जाएंगे, जिसमें रात्रि लंगर भी परोसा जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगत जनों से निवेदन किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत से प्रेरणा लें और सेवा-सिमरन के पथ पर अग्रसर हों। इस दौरान पंथ के प्रचारक एवं कथा वाचक एवं रागी जत्था गुरबाणी विचार साझे किते जायेंगे,,













