Connect with us

Uncategorized

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें गुरुआई दिवस पर महान नगर कीर्तन 21 अगस्त को,

अमृतसर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) धर्म प्रचार कमेटी, श्री अमृतसर साहिब, के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह ने जानकारी दी कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 वर्षीय गुरुआई दिवस तथा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी, भाई दिया जी, भाई सतीदास जी और भाई मतीदास जी के 350 वर्षीय शहीदी दिवस की स्मृति में एक महान नगर कीर्तन आयोजित किया जा रहा है।

यह नगर कीर्तन 6 भादों, नानकशाही संवत 557 (21 अगस्त 2025, गुरुवार) को प्रातः 10:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब, धोबड़ी साहिब (आसाम) से आरंभ होकर तख़्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़), पंजाब में संपन्न होगा।

एडवोकेट हरजिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे पंथक कार्यों की सफलता सभी सिख संप्रदायों, निहंग सिंह जत्थेबंदियों, सिंह सभाओं, कार-सेवा करने वाले महापुरुषों तथा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने गुरु नानक नाम-लेवा संगत से अपील की कि वे इस धार्मिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों और अपने नगर के गुरुद्वारा साहिब में संगत को प्रेरित करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page