Connect with us

उत्तराखण्ड

लटुरिया आश्रम में हुआ राधाष्टमी पर भव्य आयोजन,

कलम राजपाल,

हलद्वानी । भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन ब्रज की राधे रानी, वृषभानु लली का प्राकट्‌य हुआ था । इसी उपलक्ष्य मैं लहुरिया महाराज आश्रम के राधाकृष्ण मन्दिर में भव्य आयोजन हुआ । मन्दिर परिसर की पीले गुब्बारों व पुष्पों से आकर्षक सजावट की गई। मन भूल मत जइ‌यो राधेरानी के चरन ‘राधा राधा रहते ही सब बाधा मिट जाए, ‘राधे तू बड़‌मागिनी कौन तपस्या कीन, आदि अनेक भजनों से उपस्थित भक्तों में आनन्द हिलोरें ले रहे थे भाव भक्ति से ओत प्रोत जन मगन हो नृत्य करने लगे। राधाकृष्ण के विग्रह का भी सुन्दर श्रृंगार भनभावन था। भजन व संकीर्तन के बाद लाडुली राधा जी जन्म व अभिषेक मन्त्रोत्त्वार के साथ किया। गया,, राधा‌कृ‌पा क‌टाक्ष स्त्रोत का सामुहिक पाठ किया आरती के बाद विशाल भण्डारा हुआ जिसमें सेकड़ों भक्तों ने प्रसाद पाया। इस अवसर पर डॉ. एस. सी. अग्रवाल राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विपिन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, विनय विरमानी, राधेश्याम, भोला केसरवानी, विजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page