Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने लोक भवन में परिवार मिलन समारोह में कर्मचारियों की समस्याओं का लिया संज्ञान,,

देहरादून, – लोक भवन देहरादून में आज आयोजित “परिवार मिलन समारोह” में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने लोक भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ भाग लिया। इस दौरान राज्यपाल ने कर्मचारियों की व्यक्तिगत और कार्यालयीन समस्याओं को विस्तार से सुना और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।राज्यपाल ने बताया कि छह माह के अंतराल पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोक भवन में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेकर उनका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि लोक भवन केवल एक प्रशासनिक केन्द्र नहीं, बल्कि एक परिवार है जो ‘हम’ की भावना से जुड़ा हुआ है। इसके अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन इसके वास्तविक स्तम्भ हैं।कार्यक्रम में राज्यपाल ने हाल ही में नैनीताल में राष्ट्रपति के सफल प्रवास के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोक भवन परिवार ने टीम भावना, समर्पण और समन्वय का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।साथ ही, वुशु और कंप्यूटर प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने लोक भवन परिसर में उपलब्ध बालिका आत्मरक्षा केंद्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, योग-ध्यान केंद्र और आरोग्य धाम जैसी कल्याणकारी सुविधाओं के अधिकतम उपयोग का आह्वान किया।अंत में, उन्होंने लोक भवन की कार्य-संस्कृति में ईमानदारी, पारदर्शिता, समयबद्धता, संवेदनशीलता और सुशासन को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया ताकि जनता का विश्वास बना रहे और लोक भवन की गरिमा बनी रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page