उत्तराखण्ड
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, दो दिवसीय धार्मिक स्थलों के दर्शन एवम स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे
……..
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम,यूवाईएसएम,एवीएसएम,वीएसएम (सेनि) प्रातः 9ः30 बजे राजभवन से कैंची धाम मन्दिर को प्रस्थान कर प्रातः 10ः15 बजे कैची धाम मन्दिर के दर्शन करेंगे। इकसे उपरान्त प्रातः 10ः45 बजे कैची धाम मन्दिर से घोडाखाल मन्दिर को प्रस्थान कर प्रातः 11ः10 बजे घोडाखाल मन्दिर में गोलू देवता मन्दिर के दर्शन करेंगे। राज्यपाल दोपहर 12ः20 बजे राजभवन नैनीताल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा सायं 06ः10 बजे हनुमान गढी मन्दिर के दर्शन करेंगे। राज्यपाल रात्रि 08ः00 बजे विन्टेज ग्रीन बैंकट हॉल रामपुर रोड हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल में करेंगे।
• केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट शुक्रवार 17 फरवरी को प्रातः 10:30 पर काठगोदाम सर्किट हाउस से गांव पिनरो ब्लाक भीमताल आदि कैलाश मंदिर (छोटा कैलाश) मंदिर रवाना होंगे जहां वह तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ करेंगे। मध्यान्ह 1:00 बजे श्री भट्ट आदि कैलाश मंदिर से खुटानी भीमताल रवाना होंगे जहां वह अपराहन 2:00 एक होटल का शुभारंभ करेंगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। जहां से 3:15 श्री भट्ट केंद्रीय विद्यालय नौकुचिया ताल रोड भीमताल पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय विद्यालय के नए भवन के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसके पश्चात 4:15 काठगोदाम सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे तत्पश्चात 5:15 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
……..