Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल ने लोक भवन में जन मिलन के दौरान सुनीं जन समस्याएं, त्वरित समाधान का आश्वासन दिया,,

देहरादून, 21 दिसंबर: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने लोक भवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों सहित आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भारतीय सेना में भर्ती होने वाले कुछ युवाओं का प्रकरण सामने आया, जिन्हें विश्वविद्यालय से समय पर डिग्री न मिलने के कारण सेना के चयन साक्षात्कार में आमंत्रित नहीं किया गया था। लोक भवन के हस्तक्षेप से मात्र तीन दिनों में संबंधित विश्वविद्यालय ने डिग्रियां उपलब्ध कराईं। इसी प्रकार, तकनीकी कारणों से परीक्षा से वंचित एक छात्र को भी लोक भवन के पत्राचार पर विश्वविद्यालय ने त्वरित अनुमति प्रदान की। प्रभावित युवाओं और परिजनों ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।राज्यपाल ने कहा कि जन मिलन का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर और देहरादून से आए 12 लोगों ने भूमि विवाद, मुआवजा, रोजगार, विकास कार्यों तथा आर्थिक सहायता से जुड़ी शिकायतें रखीं। उन्होंने शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को तुरंत प्रेषित करें, ताकि समयबद्ध समाधान हो सके।राज्यपाल ने जोर देकर कहा कि अधिकांश समस्याएं छोटी होती हैं, लेकिन समय पर समाधान न होने से जनता को परेशानी होती है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी शिकायतों का नियमानुसार प्राथमिकता पर शीघ्र निस्तारण करें।लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
राज्यपाल, उत्तराखंड

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page