Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल ने देहरादून में पूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क डेंटल कैंप का शुभारंभ किया

देहरादून, 19 अगस्त। उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने आज मिलिट्री डेंटल सेंटर, देहरादून में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर 19 से 21 अगस्त तक मुख्यालय उत्तराखण्ड सब एरिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन मिलिट्री डेंटल सेंटर और उत्तराखण्ड सब एरिया के संयुक्त प्रयास से किया गया है, जिसमें स्टेशन यूनिट्स, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक देहरादून, क्लेमेंट टाउन के डेंटल अफसरों और पैरा-डेंटल स्टाफ का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।

राज्यपाल ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।

मौखिक स्वास्थ्य को समग्र स्वास्थ्य की कुंजी बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि अक्सर लोग दांतों और मुँह की स्वच्छता को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि “ओरल हेल्थ ही ओवरऑल हेल्थ” की वास्तविक आधारशिला है। उन्होंने पूर्व सैनिकों और परिजनों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page