उत्तराखण्ड
भारतीय सर्वेक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया संवाद,
आज राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय, नैशनल रीमोट सेन्सिंग सेंटर (NRSC) और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया जिसमें डिजिटल कार्टियोग्राफी पर चर्चा की गई।
blueeconomy #digital #cartography
राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग और NRSC, समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र, सुरक्षा, योजना, अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे व मानचित्रण की खोज में उपयोग आने वाली तीन प्रौद्योगिकी (#hydrography, #cartography, और #remotesensing) को एकीकृत किया ।
ocean #India
उत्तराखंड एक हाइड्रो ब्लेस्ड राज्य है जहां संभावनाएँ तलाशने के पर्याप्त अवसर हैं, यह सदी उत्तराखंड की है और डिजिटल संसाधन प्रौद्योगिकी और संस्थानों का एकीकरण समय की जरूरत है।
#hydrography #hydro #Uttarakhand