Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दिल्ली में SIDM का भ्रमण कर उत्तराखंड को रक्षा उद्योग के लिए आमंत्रित किया,,

देहरादून, 20 जनवरी 2026: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को नई दिल्ली में सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) का दौरा किया। वहां संगठन के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से बैठक में रक्षा उद्योग की वर्तमान गतिविधियों, नई तकनीकों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।�राज्यपाल ने कहा कि भारत की रक्षा क्षमता केवल हथियारों पर नहीं, बल्कि मजबूत संस्थाओं, सहयोग और औद्योगिक ढांचे पर टिकी है। उन्होंने जोर दिया कि देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें SIDM जैसे संगठन सरकार-उद्योग के बीच महत्वपूर्ण पुल का काम कर रहे हैं।उत्तराखंड को रक्षा हब बनाने की दिशा में राज्यपाल ने राज्य की मजबूतियां बताईं, जैसे सशस्त्र बलों को जवान देने की परंपरा, बेहतर सड़कें, औद्योगिक सुविधाएं और कुशल मानव संसाधन। उन्होंने SIDM प्रतिनिधियों को राज्य आने और निवेश करने का न्योता दिया, ताकि प्रशिक्षण, रखरखाव व तकनीकी सहयोग जैसे क्षेत्रों में योगदान दिया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page