Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में जिला प्रशासन के साथ विकास और सजग व्यवस्था की समीक्षा की,

हरिद्वार। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), राज्यपाल उत्तराखंड ने आज हरिद्वार के डाम कोठी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था और जनहित कार्यों का हाल पूछा। उन्होंने हरिद्वार को आस्था, श्रद्धा और सांस्कृतिक विरासत की नगरी बताते हुए इसे स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित शहर बनाने पर जोर दिया।राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरिद्वार के लिए दीर्घकालिक विकास योजना बनाई जाए, जिससे धार्मिक पर्यटन, आधारभूत संरचना और आम जनता की सुविधाओं को मजबूत किया जा सके। उन्होंने आगामी कुंभ मेले की तैयारियों की जानकारी ली और इसके लिए ठोस एवं समन्वित योजना बनाने पर बल दिया।कांवड़ यात्रा की सफलता पर जिला प्रशासन को बधाई देते हुए उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के सम्मान की भी बात कही। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सख्त निर्देश देते हुए, नशामुक्त उत्तराखंड की अवधारणा को पूरा करने में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेने की बात कही।साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्त्ताओं, आंगनबाड़ी, रेडक्रॉस एवं पूर्व सैनिकों की भागीदारी को बढ़ावा देने की भी आवश्यकता जताई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले की विकास गतिविधियों, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page