Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल ने हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं,,

देहरादून,,,राजभवन में आज हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल महोदय से स्काउट्स प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की।भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी प्रगति, चल रही पहलों तथा भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। राज्यपाल ने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों का उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की प्रेरक झलक प्रस्तुत करता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को नैतिकता, अनुशासन, सेवा और समर्पण जैसे मूल्यों की सबसे अधिक आवश्यकता है। विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स “विकसित भारत” के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए युवाओं को इन आदर्शों के प्रति निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page