Connect with us

उत्तराखण्ड

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में 37 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही किए निस्तारण,

पिथौरागढ़, 30 अगस्त 2025: तहसील गंगोलीहाट के खंड विकास कार्यालय भवन सभागार में आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी के निर्देशानुसार “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आम जनता द्वारा विभागों से संबंधित कुल 37 शिकायतें दर्ज कराई गईं।

प्राप्त शिकायतों में से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत होगा।

कार्यक्रम में तहसील स्तरीय अधिकारियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए आश्वासन प्रदान किया। यह पहल जनता और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद और समस्या समाधान के नए रास्ते खोलने में सहायक सिद्ध होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page