उत्तराखण्ड
सैद्धांतिक संस्थाओं पर सरकार का विश्वास नहीं,,दीपक
। प्रदेश की भाजपा सरकार की सैद्धांतिक संस्थाओं से विश्वास उठ गया है ये कारण है कि भर्ती घोटाले की जॉच प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय की निगरानी में किए जाने का निवेदन किया गया है ऐसी अवस्था में राज्यपाल को स्वयं संज्ञान लेते हुए सरकार से इस्तीफा मांग लिया जाना चाहिए उक्त विचार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुतिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए वक्त किए उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून को लेकर पीट थापने का जो कार्य सरकार कर रही है वो हास्यपद हैं उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार हर कांड की सचाई को दबाने में लगी हुई है,प्रदेश में सरकार द्वारा मौलिक अधिकारों का भी हनन किया जा रहा है, सचाईं बया करने पर यहा ठंडो का प्रयोग किया जाता है,, उन्होंने कहा कि देश के सविधान निर्माता dr अंबेडर सहित कई सरकारों ने जनहित के कई कानून बनाए पर किसी ने भी अपनी पीठ नही थपथाई ,,