Connect with us

उत्तराखण्ड

घंटियों मंत्रों से गुजा गोलू देवता मंदिर। गोलू संदेश यात्रा के समापन

Bhawali jarnarlist U S Sijwali:

घंटियों मंत्रों से गुजा गोलू देवता मंदिर। गोलू संदेश यात्रा के समापन के अवसर पर प्रदेश की मुख्यमंत्री सीएम धामी की उपस्थिति में मंदिर का वातावरण भक्ति में रहा और घंटियों वेद मंत्रों से गुंजायमान रहा इस अवसर पर भाजपा नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता जिले भर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोलू संदेश यात्रा के संयोजक स्थानीय जनता गोलू के भक्त के बड़ी संख्या में उपस्थित थे हवन की समाप्ति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था सीएम धामी ने भी भक्तों के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उनकी न्याय के देवता गोलू देवता में एक अगाध श्रद्धा है उन्होंने कहा कि गोलजू संदेश यात्रा के समापन पर पहुंचने पर उन्हें बड़ी खुशी हुई और उन्होंने यज्ञ पूजा हवन के बाद गोलू देवता से प्रदेश की खुशहाली और चौमुखी विकास के लिए प्रार्थना की उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है चंपावत उपचुनाव में जनता उनको भारी मतों से बिजयी बनाएगी उन्होंने कहा चंपावत भी गोलू देवता की राजधानी है और उन्हें खुशी है कि गोलू देवता की प्रेरणा व आशीर्वाद से वह चंपावत से चुनाव लड़ कर वहां की जनता की तरक्की में सहयोग कर सकें उन्हें पूरा विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें भारी मतों से जीता कर उन्हें प्रदेश की चौमुखी विकास के लिए कार्य करने का मौका मिला गोलू संदेश यात्रा का घोड़ाखाल में समापन सीएम पुष्कर धामी ने किया पूजा और हवन भवाली प्रदेश की मुख्यमंत्री आज प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर पहुंचकर गुरुदेव गोलजू संदेश यात्रा का समापन में भाग लिया अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुष्कर धामी आज सुबह घोड़ाखाल मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूजा हवन हवन किया धामी ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास जनता की खुशहाली पर्यटन कृषि और प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए गोलू देवता से प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया उल्लेखनीय है कि अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित गोलू संदेश यात्रा 24 अप्रैल को मुंसियारी के 1 गांव से शुरू हुई थी यह यात्रा प्रदेश के कुमाऊं गढ़वाल के सभी जिलों में स्थित 31 धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए कल घोड़ाखाल मंदिर पहुंची थी कल रात्रि में गोलू का जागर भी लगाया गया था आज सुबह दे पूजन हवन के बाद भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कि न्याय के देवता गोलू जी में बड़ी आस्था आस्था आस्था ही उन्हें बार-बार घोड़ाखाल आने की प्रेरणा देती है पुष्कर धामी प्रदेश चुनाव से पहले और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने के बाद घोड़ाखाल आए थे धरोहर संस्था के सचिव विजय भट्ट का कहना है कि धरोहर संस्था की गोलजू संदेश यात्रा एक पहल है संस्था उत्तराखंड में रोजगार बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा के लिए पूरा प्रयास करेगी इस अवसर पर नहीं ताल विधायक सरिता आर्या भीमताल विधायक राम सिंह खेड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष मिला तो लिया पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश आर्य पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र ढीला भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रकाश आर्य गणेश मरतोलिया नैनीताल यात्रा के संयोजक नीरज जोशी जोशी पूर्व ऊर्जा मंत्री शांति मेहरा प्रगति जैन कमला आर्य प्रगति जैन वर्षा आर्य भावना मेहरा जानू मेहराडॉ भुवन आर्य भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट डीआईजी कुमाऊं निलेश भरणे जिलाधिकारी धीराज गरवयाल सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी अपर जिला अधिकारी अशोक जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन एसडीएम योगेश मेहरा राहुल सा सहित सभी विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page