उत्तराखण्ड
बच्चों को आत्मनिर्भर, सशक्त और कुशल बनाने के लिए नई सोच और नए विचारों पर बल देने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए,,
देहरादून,,आज राजभवन में राज्य बाल कल्याण परिषद, उत्तराखण्ड की 16वीं आम सभा की बैठक में परिषद को वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने, आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ नई योजनाओं को शामिल करने, संसाधनों और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, बच्चों को आत्मनिर्भर, सशक्त और कुशल बनाने के लिए नई सोच और नए विचारों पर बल देने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बाल कल्याण परिषद को बच्चों के कल्याण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। साथ ही, परिषद को ऐसी योजनाएं तैयार करनी होंगी, जो बच्चों को आधुनिकतम तकनीकों से अवगत कराकर उन्हें सक्षम बनाएं, ताकि वे भविष्य में राज्य और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

