उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘गट्टू’ VIP का नया खुलासा, उर्मिला के वीडियो से सियासत गरम,,
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना,,अजय भट्ट
हल्द्वानी ,,अंकिता भंडारी हत्याकांड तीन साल बाद फिर सुर्खियों में है। पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के वायरल फेसबुक लाइव वीडियो में ‘गट्टू’ नाम के वीआईपी का जिक्र होने से राजनीतिक हंगामा मच गया है। उर्मिला ने दावा किया कि गट्टू बीजेपी का बड़ा नेता है और उसके इशारे पर ही अंकिता की हत्या हुई।
उर्मिला के गंभीर आरोप। उर्मिला सनावर ने वीडियो में उत्तराखंड सदन में अनैतिक कार्यों का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गट्टू ने हत्या के आदेश दिए थे। एक ऑडियो में सुरेश राठौड़ दुष्यंत कुमार गौतम (बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव) का नाम लेते सुनाई देते हैं। इससे मामले में नया मोड़ आ गया है।
कानूनी कार्रवाई शुरूहरिद्वार और देहरादून में उर्मिला व सुरेश के खिलाफ मुकदमे दर्ज। पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने चरित्र हनन व धमकी के आरोप लगाए। रविदासी समाज नाराज, पुलिस जांच कर रही है। आरती का कहना है कि उर्मिला ने तीन साल से उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी।
विपक्ष का हमलाकांग्रेस ने एसआईटी जांच व वीआईपी नाम उजागर की मांग की। सूर्यकांत धस्माना बोले, वीडियो में पूरा सच सामने आया। विरोध प्रदर्शन हुए, भाजपा पर निशाना। भाजपा ने कांग्रेस को निम्न राजनीति का दोषी ठहराया।
इस दौरान अजय भट्ट की शायराना प्रतिक्रिया नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी में पत्रकारों से कहा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।” उन्होंने जानकारी न होने का हवाला दिया। हत्याकांड को दुखद बताते हुए कानून पर भरोसा जताया, उन्होंने कहा कि मीडिया ट्रायल से बचे।










