उत्तराखण्ड
एम.बी ट्रास्ट मैदान में गंगा महोत्सव (नुमाइश) का हुआ शुभारंभ,,
हल्द्वानी ,, एम.बी ट्रास्ट मैदान में गंगा महोत्सव (नुमाइश) का हुआ शुभारंभ राज योग ब्रहमा कुमारी नीलम दीदी द्वारा एंव मुख्य अथिति भा०पा जिला आध्यक्ष श प्रताप सिंह बिष्ट जी व मुख्य अथिति भा०पा प्रदेश प्रावक्ता विकास भगत जी साथ ही मुख्य अथिति निव वर्तमान मेयर जोगेन्द्र रौतेला जी द्वारा किया गया।
जिसमें इस बार हल्द्वानी नुमाइश में मुख्य आकर्षण का केन्द्र आंडरवॉटर फिश टनल के शौ के साथ किया। जिसमें पूरे विश्व से अलग-अलग तरीके की मछलियों लाई गई है। व साथ ही इस बार नुमाइश में नये नये झुले भी देखने को मिलेगें जिसमें नये झुलों में सुनामी राईड, रेन्जर राईड, फ्लाइंग टावर, 360 राईड, ब्रेक डान्स राईड, डैगन राईड, कोल्मबस राईड, जोइंन्ट व्हील, स्केटिंग कार, वह बच्चो की राईड, भूत बांग्ला, हॅसी घर व अग्रवाल की सोफटी, मेरठ की चाट, बोम्बे की भेलपुरी, नये रंग में देखने को मिलेगे। साथ ही मेले परिसर में इस बार सुराक्षा व साफई के अच्छे इंतजाम देखने को मिलेगे वे पूरे मेले परिसर में सी.सी.टीवी. कैमेरे एंव वालंटियर तैनात है।