उत्तराखण्ड
भाजपा की धामी सरकार की वादाखिलाफी से आशाओं में रोष,,
सितारगंज
ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने 24 फरवरी को दिल्ली जायेंगी आशा वर्क्स का शोषण बंद कर वेतन, पेंशन और कर्मचारी का दर्जा देने की मांग उठाई भाजपा की धामी सरकार की वादाखिलाफी से आशाओं में रोष ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की सितारगंज ब्लॉक कमेटी की बैठक यहां संपन्न हुई। मीटिंग में ऐक्टू के 24-26 फरवरी को दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन, आशा संगठन, सदस्यता, आंदोलन आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई।
बैठक संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महामंत्री डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि,”आशा जैसी महिला कामगारों का खुला शोषण यह सरकार कर रही है। चार लेबर कोड लागू होने के बाद महिला कामगारों का शोषण और बढ़ेगा। आशाओं से वादा करके वादाखिलाफी करना भाजपा सरकार का चरित्र बन गया है जिसका जवाब आशाओं को मजबूत संगठन बना कर देना होगा। अगर सरकार का यही रवैया चलता रहा तो आशाएँ पुनः आंदोलन को बाध्य होंगी।”
उन्होंने कहा कि, “आशा वर्कर्स के साथ वादे के बावजूद राज्य सरकार ने आशाओं के साथ लगातार धोखा किया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि धामी सरकार आशाओं की दुर्दशा के प्रति भारी असंवेदनशील है। वक्त का तकाजा है कि राज्य सरकार को तत्काल आशाओं की न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्जा, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा जैसी मांगों को पूरा करना चाहिए।”
यूनियन की सितारगंज ब्लॉक अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि, राज्य में आशाओं की 2021 एक माह की हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री धामी जी ने 31 अगस्त 2021 को आशाओं के प्रतिनिधिमंडल से डी जी हेल्थ उत्तराखण्ड के प्रस्ताव के अनुरूप 11500 रुपए के मानदेय का शासनादेश जारी करने का वायदा किया था। लेकिन साढ़े तीन साल से अधिक बीत जाने के बाद भी भाजपा की उत्तराखण्ड सरकार और उसके मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वादे पर अमल नहीं किया है। राज्य सरकार को तत्काल इस वादे को पूरा करना चाहिए।
मीटिंग में ऐक्टू के 24-26 फरवरी को दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। 24 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित होने वाले ओपन सत्र में जिले से भी बड़ी संख्या में आशा वर्कर्स भागीदारी करेंगी।
बैठक में ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रदेश महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय, सितारगंज ब्लॉक अध्यक्ष मंजू देवी, उपाध्यक्ष रहिमा, महामंत्री सरमीन, सचिव संतोष, जिला उपसचिव अनीता अन्ना, भाकपा माले जिला सचिव ललित मटियाली, सैफीना, इंद्रावती, ज्योति, सुलोचना, पप्पी रानी, रीना, लीलावती, पूनम, अनुराधा, ममता मित्रा, मीना कोरंगा, फूलमती, शबनम, तारा, यशोदा, विमला कौर, जोगेंद्र, सुभावती, शाहिना, प्रेमा देवी, राधा, सीता, विजयवती, कमला, चंपा ढाली, काली राय, संगीता आदि ने मुख्य रूप से शामिल रहे। मंजू देवी,.ब्लॉक अध्यक्ष, सितारगंज ,,उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (संबद्ध ऐक्टू) 9536825101