उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत बेरीनाग में निःशुल्क बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,
पिथौरागढ़, 19 सितम्बर 2025सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज, बेरीनाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन हुआ, जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा ने किया।शिविर में 2600 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, जिसमें ब्लड टेस्ट, ईसीजी, एक्स-रे, शुगर और टीबी जांच सहित कई जांचें शामिल थीं। दो दर्जन जरूरतमंदों को कान की मशीनें निःशुल्क वितरित की गईं और दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक परामर्श सेवा भी उपलब्ध कराई गई।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा समाज कल्याण विभाग ने पात्र लाभार्थियों को चेक और व्हीलचेयर वितरित की। रक्तदान के लिए भी पंजीकरण कराया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख संगीता, नगरपालिका अध्यक्ष हेमा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।यह शिविर जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक पहुंचाने का प्रयास करता है।��
















