उत्तराखण्ड
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ जारी,
नैनीताल, 26 सितम्बर।
ग्राम चोसला, हल्द्वानी में आज स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं अनुश्रवण समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष माननीय सुरेन्द्र भट्ट पहुँचे।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविरों के माध्यम से जनसामान्य को कई आवश्यक सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन सुविधाओं में आयुष्मान कार्ड बनना, दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत करना, दवाइयों का वितरण, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जाँच, हीमोग्लोबिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शामिल है।माननीय भट्ट ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से निजी अस्पतालों में पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज संभव है। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने जानकारी दी कि 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक जिले में 88,725 लोगों को इस अभियान का लाभ दिया जा चुका है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इससे अधिक से अधिक लोगों को उपचार व सुविधाएँ मिल सकें।इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूजा देवी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नेहा पांगती, मोनिका पडियार, देवेंद्र बिष्ट समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने किया।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनपद नैनीताल
















